Whatsapp Success Story in Hindi – व्हाट्सएप के सफलता की कहानी

परिचय

आज की इस पोस्ट में ,मैं आपको “Whatsapp Success Story in Hindi – व्हाट्सएप के सफलता की कहानी ” के बारे में बताएँगे। Welcome to blouse designs 2023.

Whatsapp Success Story in Hindi - व्हाट्सएप के सफलता की कहानी
Whatsapp Success Story in Hindi – व्हाट्सएप के सफलता की कहानी


हमारा परिचय

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम अनुभव शुक्ला है ,और स्वागत है आप सभी का मेरे इस ब्लॉग moviezees में ,मैं अपनी हर पोस्ट को इस तरह से लिखता हूं कि पढ़ने वाला यह समझे कि मैं उससे बातें कर रहा हूं ।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर  आपका कोई प्रश्न हो तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।

ब्रायन एक्टन और जेन कूम की कहानी 

दोस्तों यह दो इंसान ब्रायन एक्टन और जेन कूम जिनहोने  व्हाट्सएप की शुरुआत किया था।

Whatsapp Success Story in Hindi - व्हाट्सएप के सफलता की कहानी
 ब्रायन एक्टन और जेन कूम

कभी ना कभी आप सभी लोगों ने ब्रायन एक्टन नाम तो शायद  सुना ही होगा अगर कभी भी नहीं सुना है ,तो कोई बात नहीं ।

इनहें जरूर पढे ➡️

Paytm Success Story in Hindi

Swami Vivekananda Biography in Hindi

Shahid kapoor Biography in Hindi

इस पोस्ट को पढने के बाद आप उनके बारे में जान जाएंगे।

आप सभी के पास एंड्रॉयड फोन तो होगा ही, और उस फोन में और कोई एप्लीकेशन हो ना हो व्हाट्सएप नाम का एप्लीकेशन जरूर होगा।

व्हाट्सएप का इस्तेमाल तो हश हम दिन भर करते हैं लेकिन इसके इतिहास और सफलता के बारे में नहीं जानते हैं।

ब्रायन एक्टन और जेन कूम दो दोस्तों ने मिलकर व्हाट्सएप बनाने की शुरुआत की थी।

व्हाट्सएप बनाने से पहले का काम

दोनों दोस्त पहले याहू नाम की कंपनी में काम करते थे। यदि आपको याहू कंपनी के बारे में नहीं पता हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि यह भी गूगल की तरफ एक सर्च इंजन है।

जहाँ से आप आपनी जरुरत की चीजों को सर्च करके उसका समाधान पा सकते हो।

ब्रायन एक्टन और जेन कूम इन दोनों दोस्तों ने अपनी कंपनी प्लान करने के लिए याहू जैसी बड़ी कंपनी को छोड़ दिया था।

अपनी कंपनी शुरू करने के बाद शुरुआती दिनों में ज्यादा सफलता न मिलने के कारण उन्हें ऐसा लगता था कि उन्हें फिर से जॉब कर लेनी चाहिए।

फेसबुक ने किया रिजेकट

आज से लगभग 11 वर्ष पहले 2009 में फेसबुक कंपनी में जॉब के लिए गए लेकिन फेसबुक ने उन्हें रिजेकट कर दिया।

ट्वीटर ने भी छोड़ा साथ

ब्रायन एक्टन अंदर से बहुत दुखी हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और जॉब के लिए ट्वीटर पर अप्लाई किया यहां भी उन्हें निराशा मिली और ट्विटर ने भी उन्हें रिजेक्ट कर दिया।

आज के समय में अगर किसी को एक ही बार किसी कंपनी से रिजेक्ट कर दिया जाता है तो वह अपनी खुद की योग्यता और काबिलियत पर शक करने लगता है।

निराश होकर घर बैठ जाता है। लेकिन ब्रायन एक्टन ने ऐसा कुछ नहीं किया वह उठे और फिर से एक नई आशा के साथ उन्होंने एक नई शुरुआत की।

वह आप अपने मन में सोच लिए थे कि अब वह किसी दूसरी कंपनी के लिए काम नहीं करेंगे और अपना ही प्रोडक्ट बनाएंगे।

Whatsapp Success Story in Hindi

उन्होंने खुद और अपने दोस्त जेन कूम के साथ मिलकर रात दिन मेहनत की और अपने बुलंद हौसलों के दम पर व्हाट्सएप बना डाला।

Whatsapp Success Story in Hindi - व्हाट्सएप के सफलता की कहानी
Whatsapp logo

व्हाट्सएप जिससे आज पूरी दुनिया जुड़ी हुई है  व्हाट्सएप ऐप को 2009 में बनाया गया था और अगले 7 साल में इसकी ग्रोथ फेसबुक से कहीं ज्यादा हुई है।

व्हाट्सएप के सफलता की कहानी

जिस वक्त तक व्हाट्सएप ऐप ने अपना काम शुरू किया उस समय फ्री मैसेजिंग के लिए स्काइप, BBM, G Chat जैसे एप्लीकेशन थे।

लेकिन व्हाट्सएप में खास बात यह थी कि यह मोबाइल नंबर से लॉगिन होता था।

उनकी सफलता और मेहनत को देखते हुए दोनों के कुछ पुराने साथियों ने व्हाट्सएप पर काम करने के लिए इनमें कुछ और रुपये इनवेसट किए।

व्हाट्सएप की लोगो तक पहुँच

व्हाट्सएप में तभी से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और आज लगभग 1000 करोड़ से ज्यादा लोग इस एप्लीकेशन से जुड़ चुके हैं।

फेसबुक ने खरीदा व्हाट्सएप

इस फेसबुक में 7 साल पहले इनको अपने जॉब पर नहीं रखा था। उसी फेसबुक ने उनकी बनाई एप्लीकेशन को 19 बिलियन डॉलर में खरीदा।

व्हाट्सएप के मालिक बने  शेयर होल्डर

जो भारतीय रुपए के हिसाब से लगभग 100000 करोड रुपए से अधिक की धनराशि है। जिस कंपनी में नौकरी मांगने गए थे आज उसी कंपनी के शेयर होल्डर बन गए हैं।

इनहें जरूर पढे ➡️

Nora fatehi biography in Hindi

Siddhartha Shukla Biography in Hindi

Biography in Hindi

Leave a Comment