Banarasi Silk Saree Blouse Back Design
इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने Banarasi Silk Saree Blouse Back Design के बारे मे बहुत ही विस्तार से बताया है।
बनारसी साड़ियों की खासियत है, की यह कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हुई। इनका इतिहास 2 हजार साल पुराना माना जाता है, लेकिन यह आज भी उतने ही ट्रेंड में है। बनारसी साड़ियां हर रंग पर खिल जाता है।
इसे किसी भी उम्र वर्ग की महिला बड़े शौक से पहनती है, और साड़ियों के मामले में यह हमेशा से ही महिलाओं की पसंदीदा साड़ी भी रही है।
बनारसी साड़ियां चटक और हल्के दोनों ही रंग में मिल जाती है और इसमें कई सारी वैरायटीयां जैसे जॉर्जेट, शिफॉन, सिल्क आदि मौजूद है। इन सदियों पर जरी से काम किया जाता है, तो आप इनके ब्लाउज को सिम्पल भी रखेंगी तो यह काफी अच्छा लगेगा।
हालांकि आपको ब्लाउस की सिलाई पर जरूर ध्यान देना चाहिए, ताकि यह आपकी साड़ी के डिजाइन और आपके लुक के साथ पूरी तरह से मेल खाए और आपके लुक में इज़ाफा करे।


बनारसी साड़ियों के साथ आप रिवीलिंग, स्टाइलिस्ट या सिंपल हर तरीके के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। लेकिन आपको इनके ब्लाउज डिजाइन का खास ध्यान रखना चाहिए ताकि ये आपकी खूबसूरती को और बढ़ा दें।
आज हम आपके लिए 10 लेटेस्ट Banarasi Blouse Back Designs की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपकी बनारसी साड़ी के लुक में चार चांद लगा देगा।
Latest Banarasi Silk Saree Blouse Back Design


बनारसी साड़ी में कई ऑप्शंस मौजूद होते हैं, जिन्हें आप मौसम के अकॉर्डिंग वियर कर सकती हैं। उसी अनुसार इनके ब्लाउजेस के लिए भी आपके पास कई विकल्प होते हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Back Side Brocade Blouse Designs
जिनके साथ आप अपनी बनारसी साड़ी के लुक को न केवल कम्प्लीट कर सकती हैं, बल्कि अपने लुक को इन 10 डिजाइनर ब्लाउस के साथ कैरी कर स्टाइलिस्ट और भीड़ से अलग दिख सकती हैं। नीचे बताई गई कुछ ट्रेंडी ब्लाउस डिजाइंस की सूची आपकी सिल्क साड़ी के ब्लाउज को चुनने में जरूरी मददगार साबित होगी।
Banarsi Blouse Back Design-Zero Round Neck Blouse


दीपिका पादुकोण को आपने बनारसी साड़ी के साथ इस तरह का ब्लाउज कैरी करते हुए जरूर देखा होगा। यह जीरो नेकलाइन वाला ब्लाउज सिंपल होते हुए भी बनारसी साड़ी के साथ आपको एलिगेंट और रॉयल लुक देगा।
इन्हें भी पढ़ें – Bandhani Saree Blouse Back Neck Designs
इसकी स्लीव्स को अगर आप फुल लेंथ रखवाएंगी, तो यह और भी अच्छा लगेगा। इसके साथ आप स्मोकी आईज, लो बन और पोटली बैग कैरी कर फ्लॉन्ट कर सकती हैं।
Plunging V Back Neck With Lower Dori


अगर आप बैकलेस पहनना चाहती हैं, लेकिन ज्यादा रिवील भी नहीं करना चाहती हैं, तो आपके लिए ये प्लंजिंग वी बैक नेक ब्लाउज काफी सही ऑप्शन है।
इन्हें भी पढ़ें – All Over Work Blouse Designs
इसके बैक में डीप वी कट लगाया गया है, जिसके लोअर एंडिंग को डोरी से सिक्योर किया गया है। आप इसे वी की जगह यु, राउंड, स्क्वेर या दूसरे शेप में भी रखवा सकती हैं।
Simple Banarasi saree blouse designs- Collar Blouse


अपनी बनारसी साड़ी के साथ आप कॉलर वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। यह काफी क्लासी लुक देगा। इसमें आपको बंद गले की कॉलर या ओपन कॉलर आदि ऑप्शन मिल जाते हैं।
आप चाहें तो कॉलर में स्टोन्स या बीड्स भी लगवाएं जा सकते हैं। इसके साथ आपको नेकलेस पहनने की भी जरूरत नहीं हैं। हां आप स्टडस या छोटे झुमके पहन सकती हैं।
Off Shoulder Blouse


Off Shoulder blouse देखने में काफी स्टाइलिस्ट लगते हैं। अगर आप साड़ी पहनकर खूबसूरत दिखने के साथ स्टाइलिस्ट भी लगना चाहती हैं, तो अपनी बनारसी साड़ी के साथ आप ऑफ शॉल्डर ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। कॉलेज गोइंग गर्ल्स के इवेंट या फंक्शन के लिए ऑफ शोल्डर ब्लाउज एक दम परफेक्ट फिट है।
Boat Neck Blouse

बोट नेक ब्लाउज सिंपल लेकिन लुक देने में कैपेबल है। आप बोट नेक ब्लाइस को और स्टाइलिस्ट बनाने के लिए इसके साथ कोल्ड शोल्डर, फ्लैट कॉलर या स्लीव्स में फ्रिल या पफ एड करवाने का ऑप्शन हमेशा मौजूद होता है।
इन्हें भी पढ़ें – Back Hook Blouse Designs For Brides
अगर आप इसकी स्लीव्स को एल्बो तक रख रहीं हैं, तो ब्लाउज की बॉडी को सिम्पल सॉलिड और स्लीव्स को डिजाइनर रखा जा सकता है।
Simple Sleeveless Blouse

अगर आप स्लीवलेस पहनना पसंद करती हैं, तो अपनी बनारसी साड़ी के साथ सिम्पल स्लीवलेस ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसके बैक में अगर आप डोरी और मिरर टैसल्स लगवाएंगी, तो यह ब्लाउज के लुक को एन्हेंस कर देगा।
Sweetheart Neck with Ruffle sleeves

अपनी बनारसी साड़ी के साथ रफल स्लीव्स कैरी कर आप सबसे अलग दिख सकती हैं। बनारसी साड़ी के साथ ये स्वीट्हार्ट नेक वाला रफल स्लीव्स ब्लाउस आपकी ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को स्टाइलिस्ट लुक भी देगा।
Off shoulder Collar Blouse

यह ब्लाउज डिजाइन आपको ऑफ शॉइल्डर और कॉलर नेकलाइन दोनों का लुक देगा। इस डिजाइन में मोडिफिकेशन के लिए कई सारे ऑप्शन मौजूद हैं। जिसमें से आप रैप ऑफ शोल्डर, कैप स्टाइल, पफ स्लीव्स, लूस स्ट्रैप ऑफ शोल्डर जैसे डिजाइन को चूस कर सकती हैं।
Round Neck Blouse

बनारसी साड़ी काफी हैवी वर्क वाली और शाइनी होती हैं। इसके साथ आप सिंपल वाइड राउंड बैक नेक ब्लाउज पहनकर भी काफी सुंदर दिख सकती हैं।
इन्हें भी पढ़ें – Aari Work Designs For Pink Blouse
अगर आप साड़ी को बॉर्डर से मैचिंग वाला बॉर्डर स्लीव्स में लगवाती हैं, तो यह आपके साड़ी के लुक को उठाव देगा।
Brocade Blouse
ब्रोकेड फैब्रिक इन दिनों काफी चलन में है। अपनी बनारसी साड़ी के साथ आप ब्रोकेड फैब्रिक का ब्लाउज मैच कर सकती हैं। यह कई पैटर्न्स में अवेलेबल है। आप अपनी साड़ी की डिजाइन से मैच करता हुआ या कंट्रास्ट कलर में अपनी साड़ी के लिए ब्रोकेड ब्लाउज चुन सकती हैं।
कुछ जरूरी टिप्स :
- बनारसी साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाकर अपने लुक को कंप्लीट कर सकती है।
- आप अगर समर में बनारसी साड़ी कैरी कर रही हैं, तो ऑर्गेंजा सिल्क एक बेहतर ऑप्शन रहेगा। यह आपको फ्रेश लुक देगा।
- बनारसी साड़ी के साथ न्यूड मेकअप और मिनिमल ज्वेलरी रखी जा सकती है।