Bandhani Saree Blouse Back Neck Designs
इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने Bandhani Saree Blouse Back Neck Designs के बारे मे बहुत ही विस्तार से बताया है।
- Bandhani Saree Blouse Back Neck Designs
- Latest Bandhani Blouse Design – Short Puff Sleeves
- Bandhani Blouse Neck Designs – Sweetheart neck
- Latest Blouse Designs 2023 – Choli Cut
- Gota Patti
- High Neck with Full Sleeves
- Beads lace sleeves
- Tear Drop Back with Dori
- Deep- V Neckline Blouse Design
- Mirror work on Blouse
- Bell Sleeves
- Diamond pattern Back Blouse Design
- Cut Out Pattern
- Halter Neck Blouse Design
फेस्टिव सीजन अब करीब ही है। ऐसे में महिलाएं ट्रेडिशनल और एथेनिक साड़ियां पहनना पसंद करती हैं। बांधनी साड़ी हमेशा से ही ट्रेडिशनल फंक्शंस और फेस्टिवल की जान रही है। बांधनी साड़ी परंपरागत तौर पर हमेशा से ही गुजरात और राजस्थान में पहनी जाती रही है।

लेकिन इसे भारत के कई अन्य राज्य में भी पहना जाता है। इन साड़ियों की खास बात ये है, की इसके लिए आपको ट्रेंड देखने की बिलकुल जरुरत नहीं है, क्योंकि बांधनी साड़ी फेस्टिवल्स के लिए सदाबहार पोशाक रही है।
हां, लेकिन इनके ब्लाउज की डिजाइंस और फिटिंग का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। क्योंकि एक सही ब्लाउज का डिजाइन ही साड़ी के और आपके लुक को आकर्षक बनाता है।
Bandhani Saree Blouse Back Neck Designs

बांधनी साड़ी के साथ आप सिंपल, डिजाइनर दोनों ही तरह के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। लेकिन जब आप बांधनी साड़ी पहनकर इतना सजेंगी सवरेंगी ही, तो फिर ब्लाउज के डिजाइन में कंप्रोमाइज कैसा…., आपकी साड़ी की ही तरह आप का ब्लाउज भी डिज़ाइनर होना चाहिए।
अवश्य पढ़ें : Banarasi Silk Saree Blouse Back Design
अगर आपको अपनी बांधनी साड़ी के लिए ब्लाउज की डिजाइन को लेकर कन्फ्यूजन हो रहा है, तो चिंता मत कीजिए क्योंकि आज हम आपके लिए यहां Bandhani Saree Blouse Back Neck Designs की सूची लेकर हाजिर हुए हैं। जो यकीनन आपको पसंद आएगी और आपके साड़ी के लुक के साथ खूब जचेगी।
Latest Bandhani Blouse Design – Short Puff Sleeves

पफ स्लीव्स ब्लाउज ऐसा ब्लाउस डिजाइन है, जिसे किसी भी साड़ी के वियर किया जा सकता है। इसलिए आपकी बांधनी साड़ी के ब्लाउज के लिए भी यह एक बढ़िया डिजाइन साबित होगी। इसके स्लीव्स में आप साड़ी से मैच करती हुई लेस लगवाएं, यह आपके ब्लाउज के लुक में और उठाव देगा।
Bandhani Blouse Neck Designs – Sweetheart neck

इस ब्लाउज की डिजाइन को स्वीटहार्ट नेक इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसका नेकलाइन हार्ट के शेप में होता है। इस ब्लाउज डिजाइन को आप अपनी बांधनी साड़ी के साथ पहन सकती हैं। वहीं स्लीव्स का साइज एल्बो लेंथ या फुल लेंथ रखा जा सकता है।
अवश्य पढ़ें : Back Side Brocade Blouse Designs
Latest Blouse Designs 2023 – Choli Cut

बांधनी साड़ी के साथ आप अगर यह चोली कट ब्लाउज सिलवाएं तो यह सोने पर सुहागा लगेगा। चोली कट बिल्कुल उसी डिजाइन का ब्लाउज है, जिसे राजपूताना महिलाओं द्वारा परंपरागत रूप से पहना जा रहा है। इसे चनियां चोली कहा जाता है।
इस डिजाइन का ब्लाउज आप अपनी बांधनी साड़ी के साथ बनवाएं। ध्यान रखें की यह ब्लाउज आप किसी अच्छे टेलर से बनवाएं, जो चोली ब्लाउज को परफेक्ट तरीके से सील सके। इस ब्लाउज के साथ एल्बो लेंथ की स्लीव्स की परफेक्ट लगती है।
Gota Patti

आपकी बांधनी साड़ी के लिए गोटा पट्टी डिजाइन का ब्लाउज एक दम परफेक्ट फिट है। अपनी बांधनी साड़ी की लेस से मैच होती हुई गोटा पट्टी को आप अपने ब्लाउज की नेकलाइन और स्लीव्स में लगवा सकती हैं l
अवश्य पढ़ें : All Over Work Blouse Designs
अगर आपके पास बांधनी साड़ी का पहले से बना हुआ कोई ब्लाउज है, तो आप उसमें ही गोटा पट्टी लगवाकर ब्लाउज के लुक को अपग्रेड कर सकती हैं।
High Neck with Full Sleeves

बांधनी साड़ी पहनकर ट्रेडिशनल और क्लासी दोनों लुक चाहती हैं, तो अपनी साड़ी के साथ यह हाई नेक ब्लाउज को पेयर करें। इस तरह के ब्लाउज के साथ आपको फुल स्लीव्स ही रखनी चाहिए क्योंकि इससे आपको क्लासी लुक मिलता है।
Beads lace sleeves

अपने साड़ी ब्लाउज की बॉर्डर पर आप beads lace की आउटलाइन या piping करवा सकती हैं। अगर आप ऐसा नहीं चाहती हैं, तो केवल ब्लाउज की स्लीव्स पर थोड़े बड़े मोती के लटकन लगवा सकती हैं। इन मोतियों का कलर साड़ी से मैच करता हुआ या ब्लाउस के कलर से कंट्रास्ट करता हुआ होगा, तो यह और भी अच्छा लगेगा।
Tear Drop Back with Dori

आप टियर ड्रॉप बैक ब्लाउज डिजाइन के साथ अपने बैक लुक को फ्लॉन्ट कर सकती हैं। अगर आप साड़ी पहनकर अपने बैक लुक को आकर्षक दिखना चाहती हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन है।
Deep- V Neckline Blouse Design

अपनी बांधनी साड़ी के साथ अगर हल्का-सा बोल्ड लुक चाहती हैं, तो फ्रंट नेकलाइन में डीप वी कट रखवा सकती हैं। हालांकि यह वी कट इतना भी रिवीलिंग नहीं होता है, लेकिन यह दिखने में सुंदर लगता है। आपके पास इसमें प्लंजिंग वी नेक का भी ऑप्शन होता है।
Mirror work on Blouse

अगर आप अपनी बांधनी साड़ी को कोई डिजाइनर कट नहीं देना चाहती लेकिन फिर भी इसे सुंदर दिखना चाहती हैं, तो मिरर वर्क एक बढ़िया ऑप्शन है। मिरर वर्क आई कैचिंग आपके ब्लाउज को आई कैचिंग लुक देगा।
अवश्य पढ़ें : Back Hook Blouse Designs For Brides
बशर्ते यह मिरर वर्क सही तरीके से और साड़ी की डिजाइन को ध्यान में रखकर किया गया हो। क्योंकि साड़ी और ब्लाउज का वर्क एक दूसरे से मेल खाता हुआ होना चाहिए।
Bell Sleeves

अगर आप अपने साड़ी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं, तो फिर बेल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन एक परफेक्ट फिट है। इस बेल स्लीव्स ब्लाउज को अपनी बांधनी साड़ी के साथ पेयर करके आप न केवल सिर्फ स्टाइलिश लग सकती हैं, बल्कि यह आपको एक सबसे अलग हटकर लुक भी देने में कामयाब रहेगा।
अवश्य पढ़ें : Aari Work Designs For Pink Blouse
Diamond pattern Back Blouse Design

आपके पास अपने बांधनी साड़ी ब्लाउज में डायमंड डिजाइन एड करवाने का भी ऑप्शन मौजूद है। इसमें आप अपने ब्लाउज की बैक में मल्टीपल या सिंगल ब्लाउज पैटर्न एड करवा सकती है। इन diamond patterns को आप स्लीव्स में भी लगवा सकती हैं।
Cut Out Pattern

अगर आप यू, वी या ऐसे ही नेकलाइन कट पहनकर बोर हो गई हैं, तो अपने बांधनी साड़ी के ब्लाउज के साथ आपको कट आउट पैटर्न ट्राई करना चाहिए। कट आउट पैटर्न में आपके ब्लाउज में डिफरेंट टाइप्स के कट डाले जाते हैं, जो देखने में क्लासी और सुंदर लगते हैं। इन कट आउट पेटर्न्स को ब्लाउज के फ्रंट और बैक दोनों ही पोर्शन्स में डाला जा सकता है।
अवश्य पढ़ें : Aari Work Blouse Flower Designs
Halter Neck Blouse Design

बांधनी साड़ी के साथ ग्लैमरस और हॉट लुक चाहती हैं, तो फिर हम आपको बांधनी साड़ी के साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज वियर करने की सलाह देंगे। हॉल्टर नेक ब्लाउज में आपके पास बैकलेस और कट आउट पैटर्न दोनों का ही ऑप्शन मौजूद होता है। आप इसमें से अपनी पसंद अनुसार किसी को भी चूस कर सकती हैं।