इस ब्लॉग पोस्ट मे हमने ने Back Hook Blouse Designs For Brides के बारे मे बहुत ही विस्तार से बताया है।
ब्राइड्स की जूलरी से लेकर उनके आउटफिट्स तक हर चीज स्पेशल और डिज़ाइनर होती है। ऐसे में ब्राइड्स के ब्लाउज डिज़ाइनर न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। क्योंकि ब्राइड्स अपनी शादी के फंक्शंस में साड़ी पहने या लहंगा, उन्हें इसके साथ ब्लाउज कैरी करना ही होता है।
- New and latest Back Hook Blouse Designs For Brides
- Deep V-Neck Blouse
- Halter Neck Blouse
- Puff Sleeves back Hook Design
- Criss cross Backless Design
- Matka Back Blouse Design
- Broad Square Neck Back Hook
- Back Hook with Tassels
- Sleeveless Sweetheart neck Design
- Poncho Design Blouse
- Double Dori with Tassels
- Pom Pom blouse design
New and latest Back Hook Blouse Designs For Brides
ब्राइड्स के लिए उनके ब्लाउज का डिज़ाइनर होना भी उतना ही जरूरी होता है, जितना की उनकी साड़ी या लहंगे का। ब्राइड्स के ब्लाउजेस में काफी हैवी वर्क किया हुआ होता है, जिसमें फ्रंट हुक के बजाए बैक हुक रखे जाते है।
ब्राइड्स को वेडिंग के फंक्शन से लेकर उसके बाद होने वाली सेरेमनीज में भी अलग दिखने की चाह होती है। जिसके लिए वे काफी डिजाइनर साड़ीज और ड्रेसेस खरीदती हैं। ऐसे में डिजाइनर साड़ीज के लुक को कंप्लीट करने के लिए ब्राइड्स का भी डिज़ाइनर होना बहुत जरूरी है। लेकिन कई बार ब्राइट्स ब्लाउज के डिजाइंस को लेकर कंफ्यूज नजर आती है, और अपनी डिफरेंट साड़ीज के लिए ब्लाउज की डिजाइन को चूस नहीं कर पाती है।


जरूर पढ़ें : Aari Work Designs For Pink Blouse
अगर आप भी इस तरह की किसी दुविधा में पड़ गई है, तो आज का आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है। क्योंकी आज हम आपके कुछ Back Hook Blouse Designs For Brides के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आप अपनी वैडिंग और उसके बाद होने वाले अलग-अलग फंक्शंस में पहन सकती हैं।
आइए जानते हैं, 10 Latest Back Hook Blouse Designs For Brides के बारे में।
Deep V-Neck Blouse
यह डीप v-neck कट ब्लाउज आपको सिजलिंग लुक देता है। इस ब्लाउज के बैक के एंडिंग में दो हुक की मदद से इसे सिक्योर किया जा सकता है। आप चाहे तो ब्लाउस के नेक एरिया में एक पतली डोरी भी ऐड करवा सकती हैं।


Halter Neck Blouse
अगर आप कुछ ट्रेंडी ट्राई करना चाहती हैं, तो आपको हेल्टर नेक ब्लाउज ट्राई करना चाहिए। इस तरह के ब्लाउज का ऊपरी फ्रंट पोषण आपके नेक तक जाकर उसे कवर करता है। इसके बैक में आप हुक लगवाकर ब्लाउज को पीछे से बैकलेस भी करवा सकती हैं। Halter neck blouse को आप सर्दी या गर्मी के मौसम के हिसाब से मॉडिफाई कर कर भी सिलवा सकती हैं। आप चाहे तो आगे से इसके पोर्शन को कवर या ओपन रख सकती हैं।


Puff Sleeves back Hook Design
इस तरह के पफ स्लीव्स ब्लाउज को अपनी बनारसी या सिंपल साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज दिखने में काफी सुंदर और क्यूट लोग देते हैं। पफ स्लीव ब्लाउज में आप स्लिप्स की लेंथ शार्ट, थ्री-फोर्थ या फुल लेंथ भी रख सकते हैं। यह डिजाइन किसी भी किसके साथ अच्छा लगता है।


Criss cross Backless Design
अगर आप अपने वेडिंग फंक्शन में अपनी खूबसूरत बैक को प्लांट करना चाहती हैं, तो क्रिस क्रॉस बैकलेस ब्लाउज आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। अगर आप और सिजलिंग लुक चाहती हैं तो इस ब्लाउज को स्लीवलैस भी रखवा सकती हैं, हालांकि यह फुल स्लीव्स के साथ भी काफी सुंदर लगेगा।


जरूर पढ़ें : Aari work blouse flower designs
Matka Back Blouse Design
ब्लाउज की बैक में मटके की डिजाइन का ट्रेंड काफी पुराना है, लेकिन यह अब भी फैशन में है। अगर आप थोड़ी हेल्थी हैं, तो यह ब्लाउज आप पर काफी जंचेगा। बैक में मटके की डिजाइन को बड़ा करके इसे बैकलेस भी किया जा सकता है। जिसे आप डोरी या सिंगल हुक से सिक्योर कर सकती हैं।


Broad Square Neck Back Hook
अगर आप बड़े गले के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं, तो यह डीप स्क्वेयर नेक बैक हुक ब्लाउज को चूज कर सकती है। इस ब्लाउज की बैक को ओपन रखकर एंड में 2 इंच की पट्टी रखी जा सकती है। अगर आप चाहें तो अपनी फ्रंट नेक को भी स्क्वेयर शेप में रख सकती हैं।


Back Hook with Tassels
ब्रॉड बैक डिजाइन वाले इस ब्लाउज के साथ टेसल्स काफी सुंदर दिख रहे हैं। आप अपने ब्लाउज के डीप गले के साथ डोरी में टेस्ल्स लगवा सकती है। अगर आप मेरा टैसेल्स लगवाती हैं, तो यह और भी आकर्षक लगेगा। इस तरह के ब्लाउज आप अपनी सारी या लहंगे के साथ सिलवा सकती हैं।


Sleeveless Sweetheart neck Design
इस डिजाइन का ब्लाउज आपके लहंगे के साथ बहुत सुंदर लगेगा। इसका स्लीवलेस डिजाइन आपके लुक को बेहतर बनाएगा। अपनी मेहंदी के दिन आप अपने लहंगे के साथ इस ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। क्योंकि मेहंदी के दिन आपको अपने पूरे हाथों पर मेहंदी के डिजाइंस बनवाने होते हैं, तो ऐसे में स्लीवलेस ब्लाउज पहनना आपके लिए ज्यादा आरामदायक रहेगा।


Poncho Design Blouse
अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं, तो आप Poncho Design Blouse design को ट्राई कर सकती हैं। इसका डिजाइन पोंचो टॉप की तरह होता है। इस ब्लाउज में पोंचो डिजाइन की एंडिंग वी या यू शेप में आती है। इसके एंडिंग की लेंथ को आप बस्ट या उससे ज्यादा लेंथ का रख सकती है।


Double Dori with Tassels
Double Dori with Tassels ब्लाउज के बैक में नेक और एंडिंग की तरफ डोरिया लगाई जाती हैं। यह बैकलेस ब्लाउज डबल डोरी के साथ काफी अच्छा लगेगा। इसमें लगे मिरर टैसल्स आपके ब्लाउज की खूबसूरती को और भी बढ़ा देंगे। इस तरह के ब्लाउज को आप स्पेशल ऑकेशंस पर कैरी कर सकती हैं।


Pom Pom blouse design
इन दिनों Pom pom की डिजाइंस को स्कार्व्स, सूट, दुपट्टे और ब्लाउजेस में यूज किया जा रहा है। आप भी अपने ब्लाउज के नेक और स्लिप एरिया में Pom Pom डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहती तो आप केवल ब्लाउज की बैक या एंडिंग में भी Pom Pom डिजाइन को रख सकती हैं।
