Facts About Albert Einstein in Hindi – Albert Einstein facts – moviezees

 जीनियस यह शब्द सुनते ही हमें दुनिया के सबसे महान साइंटिस्ट अल्बर्ट आइंस्टाइन याद आते हैं।
जिन्हें दुनिया का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति माना जाता है। Welcome to blouse designs 2023.

यहां तक कि 14 मार्च को इनका बर्थडे जीनियस डे के रूप में मनाया जाता है ।

Facts About Albert Einstein. Facts About Albert Einstein brain. Facts About Albert Einstein in Hindi. Facts About Albert Einstein for kids. Facts About Albert Einstein life. Facts About Albert Einstein family.
Facts About Albert Einstein

Facts About Hitler in Hindi 

पोस्ट को पूरा आखिर तक जरूर पढना  आप सर आइंस्टाइन के बारे में  ऐसी बातें जानोगे जो वाकई आपको हैरान कर देंगे

Fact No -1
जिस साल ग्रेट साइंटिस्ट गैलीलियो गैलीली की डेथ हुई थी उसी साल सर आइज़क न्यूटन का जन्म हुआ था । और जिस साल ग्रेट साइंटिस्ट जेम्स मैक्सवेल की डेथ हुई थी। उसी साल सर अल्बर्ट आइंस्टाइन का जन्म हुआ था ।

Fact No – 2
आइंस्टाइन ने अपनी अंतिम सांस लेते वक्त कुछ शब्द कहे थे ,जो कि जर्मन भाषा में थे ,जो व्यक्ति उस समय उनके साथ मौजूद था, वह जर्मन भाषा नहीं जानता था इसी कारण उनके अंतिम शब्द हमेशा के लिए राज बनकर दफन हो गए।

Fact No -3
आइंस्टाइन के पास बहुत दूर से लोग आया करते थे । वह आइंस्टाइन से उनके सक्सेस का राज जानना चाहते थे। एक बार एक युवा उनके पास आया ,और कहने लगा ,सर आज सारी दुनिया में आपका नाम है, लोग आपकी तारीफ करते नहीं थकते, प्लीज मुझे बताइए कि महान बनने का मूल मंत्र क्या है ।
जानते हो दोस्तों आइंस्टाइन ने क्या कहा सिर्फ “शब्द” लग्न”

Fact No -4
इस महान वैज्ञानिक की याददाश्त बेहद कमजोर  थी। वह नाम तारीखें और टेलीफोन नंबर्स भूल जाते थे ।
यहां तक कि उन्हें खुद का नंबर भी याद नहीं रहता था। एक बार गर्मी ने उनसे उनका टेलीफोन नंबर मांगा आइंस्टाइन पास रखी डायरेक्टरी में अपना नंबर ढूंढने लगे सहकर्मी हैरान होकर बोला आपको खुद का टेलीफोन नंबर भी याद नहीं है आइंस्टाइन ने कहा नहीं किसी ऐसी चीज को भला क्यों याद रखो जो मुझे किताब में ढूंढने से मिल जाती है ।

Facts About Albert Einstein. Facts About Albert Einstein brain. Facts About Albert Einstein in Hindi. Facts About Albert Einstein for kids. Facts About Albert Einstein life. Facts About Albert Einstein family.
Facts About Albert Einstein

Facts About Osho in Hindi
Fact No -5
उनकी याददाश्त से जुड़ा एक बेहद किस्सा बहुत ही मशहूर है ,एक बार आइंस्टाइन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से कहीं जाने के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे । ट्रेन कंडक्टर सभी पैसेंजर की टिकट को पंचिंग करते हुए आइंस्टाइन के पास आया और उनसे टिकट दिखाने को कहा ऑनलाइन टिकट अपनी जेब में ढूंढने लगे और जेब में टिकट ना मिलने पर उन्होंने अपने सूटकेस को चेक किया ,जब सूटकेस में टिकट नहीं मिला ,अपनी सीट के आसपास खोजने लगे कंडक्टर आइंस्टाइन को अच्छी तरह जानता था । उसने कहा कि यदि आपकी टिकट गुम हो गई है ,तो कोई बात नहीं मुझे विश्वास है कि आपने टिकट जरूर अफरीदी होगी और यह कहकर वह दूसरे पैसेंजर्स की टिकट चेक करने लगा ।
लेकिन जब उसने देखा कि अभी भी आइंस्टाइन अपनी सीट के नीचे टिकट ढूंढ रहे हैं । तब वह फिर से आइंस्टाइन के पास आया फिर उनसे कहा कि  वह टिकट के लिए परेशान ना हो उनसे टिकट नहीं मांगा जाएगा कंडक्टर की यह बात सुनकर आइंस्टाइन ने कहा वह सब तो ठीक है ,लेकिन बिना टिकट के मुझे पता कैसे चलेगा कि मैं जा कहां रहा हूं ।

Fact No -6
आइंस्टाइन अपनी जनरल और स्पेशल थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी की वजह से पूरी दुनिया में जाने जाते हैं ,लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं ,कि 1921 में उनको नोबेल प्राइज थ्री ऑफ रिलेटिविटी के लिए नहीं बल्कि फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट की खोज के लिए दिया गया था।

Fact No -7
उनके सिद्धांत बेहद मुश्किल थे । उस समय बहुत कम लोग ऐसे थे ,जो उनके सिद्धांतों को समझ पाए थे । एक बार किसी ने आइंस्टाइन की पत्नी से पूछा क्या आप अपने पति की थियोरी को समझती हैं ,नहीं उन्होंने बड़े आदर्श जवाब दिया लेकिन मैं अपने पति को समझती हूं और उन पर भरोसा किया जा सकता है ।

Fact No -8
आइंस्टाइन को बाल कटवाना बिल्कुल भी पसंद नहीं था। उनके बाल हमेशा बिना कंगी किए होते थे । आज उनकी हेयर स्टाइल जीनियस हेयर स्टाइल के रूप में देखा जाता
है  ।

Fact No -9
इतने बड़े साइंटिस्ट होने के बावजूद कार चलाना नहीं जानते थे  और समुद्री यात्राओं ने बहुत पसंद थी पर तैरना नहीं आता था ।

Fact No -10
सर आइंस्टाइन को जुराब पहनना बिल्कुल पसंद नहीं था । एक बार अपने बचपन के बारे में बताते हुए वह बोले मेरे पैर की उंगलियां इतनी बड़ी थी कि बचपन में हमेशा मेरी जुराब फट जाया करती थी । मैं इस बात से इतना परेशान रहता था मैंने जुराब पहनना ही छोड़ दी ।

Facts About Albert Einstein. Facts About Albert Einstein brain. Facts About Albert Einstein in Hindi. Facts About Albert Einstein for kids. Facts About Albert Einstein life. Facts About Albert Einstein family.
Facts About Albert Einstein

Fact No -11
सर आइंस्टाइन को किसी के भी सामने अच्छी तरह ड्रेस पहनना पसंद नहीं था फिर चाहे वह परिचित व्यक्ति के बीच में उपस्थित हों या अपरिचित व्यक्ति के मैं कोई फर्क नहीं पड़ता था ।

Fact No -12
बचपन में आइंस्टाइन को मंदबुद्धि लड़का माना जाता था टीचर ने तो यहां तक कह दिया था कि यह लड़का जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगा वही लड़का बाद में दुनिया का सबसे महान साइंटिस्ट बना

Fact No -13
जैसा कि बताया गया है कि आइंस्टाइन को मंदबुद्धि कहा जाता था एक बार आइंस्टाइन के मैथ के प्रोफेसर ने उन्हें लेजी डॉग कह दिया था पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे लेकिन मैं भी बचपन से उनका फेवरेट सब्जेक्ट maths था ।

Fact No -14
जब पैदा हुए थे तो उनका सर बाकी बच्चों के मुकाबले बहुत ज्यादा बढ़ा था । डॉक्टर ने उन्हें मानसिक तौर पर विकलांग कह दिया था 7 साल का होने से पहले पढ़ना शुरू नहीं किया था । वह हमेशा लड़ते हुए स्कूल जाते थे।

Fact No -15
4 साल की उम्र तक  कुछ बोल भी नहीं पाते थे । एक बार अपने पेरेंट्स के साथ खाना खाते हुए अचानक में पहली बार बोले “सूप कितना गर्म है” सुनने के बाद उनके पैरंट्स की है रानी का ठिकाना ना रहा ।

Facts About Albert Einstein. Facts About Albert Einstein brain. Facts About Albert Einstein in Hindi. Facts About Albert Einstein for kids. Facts About Albert Einstein life. Facts About Albert Einstein family.
Facts About Albert Einstein

Fact No -16
आइंस्टाइन को साइंस में इंटरेस्ट तब हुआ जब वह 5 साल के थे और उनके पिता ने उन्हें एक कंपास लाकर दिया वे इस बात से हैरान थे कि कौन सी शक्ति नीडलप्वाइंट को एक डायरेक्शन में रखती है बस यहीं से उनके अंदर साइंस को लेकर इंटरेस्ट पैदा हो गया

Fact No -17
अमेरिका की विश्वविख्यात टाइम्स मैगजीन ने 1999 में अल्बर्ट आइंस्टाइन को पर्सन ऑफ द सेंचुरी  यानी 20 वीं सदी का सबसे महान व्यक्ति करार दिया था  ।

Fact No -18
साल 1952 में आइंस्टाइन को इजरायल का राष्ट्रपति बनने का ऑफर आया ,लेकिन उन्होंने यह कहकर ऑफर मना कर दिया कि वह पॉलिटिक्स के लिए नहीं बने बल्कि साइंस के लिए बने हैं ।

Fact No -19
आपका फेवरेट साइंटिस्ट कौन है  शायद आप लोगों में से बहुत लोगों के फेवरेट आइंस्टाइन हों, क्या आप जानते हैं कि आइंस्टाइन के फेवरेट साइंटिस्ट कौन थे । उनकी फेवरेट साइंटिस्ट गैलीलियो गैलीली थे ।

Fact No -20
पशु-पक्षियों से उन्हें बेहद लगाव था । घर में उन्होंने एक बिल्ली वाली थी जो बारिश के मौसम में हमेशा उदास रहा करती थी । वह बिल्ली से कहते थे मैं जानता हूं ,कि तुम्हारे साथ गलत हो रहा है लेकिन मैं यह नहीं जानता कि इस बारिश को कैसे खत्म करूं ।

Leave a Comment