Facts About Hitler – Facts about Hitler in Hindi

 जब भी इंसानियत पर हुई भयंकर क्रूरता की बात की जाएगी ,तो इतिहास सबसे पहले एडोल्फ हिटलर का जिक्र करेगा ।Welcome to blouse designs 2023.

जर्मनी के तानाशाह की वजह से ही सेकंड वर्ल्ड वॉर हुआ ,जिसमें करीब 7 से 8 करोड़ लोगों ने अपनी जान गवाई

Facts About Hitler - moviezees

हिटलर के बारे में आप ऐसी बातें जानेगें , जो शायद आपने पहले कभी ना सुनी हो,
तो इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढना।

Fact No – 1
हिटलर को यहूदियों से सखत नफरत थी । वो यहूदियों को अपवित्र मानता था ,
और कहता था ,कि जो भी गलत होता है ,इन यहूदियों की वजह से ही होता है ।
इसी नफरत के चलते उसने 6000000 यहूदियों को मौत के घाट उतार दिया ।

Fact No – 2
यहूदियों पर इतना जुल्म उठाने वाले तानाशाह एडोल्फ हिटलर का पहला प्यार एक यहूदी लड़की ही थी ,

लेकिन उस वक्त हिटलर में इतनी हिम्मत भी नहीं थी ,कि वह अपने प्यार का इजहार कर सकें ।

वह इंसान जिससे सारी दुनिया काँपती थी उसमें इतनी भी हिम्मत नहीं थी ,कि वह एक लड़की से बात कर पाए ।

Fact No – 3
एक अनुमान के मुताबिक हिटलर की नकसलवादी नीतियों की वजह से सेकंड वर्ल्ड वॉर से पहले करीब 11000000 लोगों ने अपनी जान गवाई और सेकंड वर्ल्ड वार में करीब 7 करोड लोगों ने

Fact No – 4
होलो कॉस्ट जो यहूदियों को जड़ से खत्म करने के लिए एक सोची-समझी साजिश थी ।

इसी होलोकॉस्ट के दौरान हिटलर ने टॉर्चर कैम्प भी चलाए थे ,जिन्हें कंसंट्रेशन कैंप्स भी कहा जाता था ,

जहां जाने से अच्छा कैदी मरना पसंद करते थे । टॉर्चर कैंप में यहूदियों को बहुत ही तड़पा तड़पा के मारा जाता था ।

हिटलर ने होलोकॉस्ट चलाए थे लेकिन हैरानी की बात तो यह है, हिटलर खुद कभी भी किसी काम को देखने नहीं गया

Facts About Hitler - moviezees

Fact No – 5
नंबर फाइव हिटलर की तानाशाही की वजह से अल्बर्ट आइंस्टाइन जैसे महान साइंटिस्ट को भी जर्मनी छोड़ना पड़ा और अमेरिका में शरण लेनी पड़ी

Fact No – 6
क्या आप यकीन करेंगे जिस इंसान ने क्रूरता की सारी हदों को पार कर दिया हो ,
जिसने टॉर्चर कैंप में लाखों लोगों को तड़पा तड़पा कर मारा हो
जिसकी वजह से सेकंड वर्ल्ड वॉर हुआ उसी इंसान को 1939 को स्टार्ट होने से पहले शांति के नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया था

Fact No – 7
1938 में अमेरिका के टाइम्स मैगजीन ने हिटलर को मैन ऑफ द ईयर का टाइटल दिया था

Fact No – 8
आपको जानकर हैरानी हो इंसानियत की धज्जियां उड़ाने वाला,
असंख्य लोगों की हत्या करने वाला,
व्यक्ति एडोल्फ हिटलर आस्तिक था,

वह भगवान में बहुत विश्वास रखता था।

Fact No – 9
क्या आप विश्वास कर सकते हैं

इतना कत्लेआम मचाने वाला व्यक्ति एडोल्फ हिटलर शुद्ध रूप से शाकाहारी था

यहां तक कि उसने पशु हिंसा के खिलाफ कानून भी बनाया था

हैरानी होती है पशु हिंसा को तो रोका ,लेकिन मानवता पर बेहद अत्याचार किए

मॉडर्न एरा में हिटलर वह पहला आदमी था जिसने स्मोकिंग  के खिलाफ अभियान चलाया

उसने यह ऐलान किया कि स्मोकिंग सेहत के लिए नुकसानदायक है

Facts About Hitler - moviezees

Fact No – 10
दुनिया के बड़े से बड़े लीडर जहां ,अपनी स्पीच इज दूसरों से लिखवा आते हैं

अच्छे स्पीच राइडर्स का सहारा लेते हैं वहीं एडोल्फ हिटलर ने अपनी कभी कोई स्पीच किसी दूसरे से नहीं लिखवाई

वह अपनी सभी स्पीच एस खुद लिखता था

हिटलर शानदार भड़काऊ भाषण देता था

और उसे लोगों को भड़काने में बड़ा मजा आता था

उसके भाषणों में लोगों का दिल जीतने की पूरी ताकत थी

इतिहासकार कहते हैं हिटलर की बातों में बड़ी से बड़ी भीड़ को रोके रखने की शक्ति थी ऐसी काबिलियत बहुत कम लोगों में पाई जाती है

Fact No – 11
हिटलर के पिता ने 3 शादियां की थी ,पहली शादी खुद से काफी बड़ी उम्र की औरत से

जबकि दूसरी और तीसरी खुद से काफी छोटी उम्र की लड़कियों से

हिटलर उनके पिता की तीसरी पत्नी के बेटे थे

Fact No – 12
जन्म से पहले उनकी मां अबॉर्शन कराने का मन बना चुकी थी ,लेकिन ऐन वक्त पर डॉक्टर ने इसके लिए मना कर दिया था

Fact No – 13
हिटलर दिन में 11:00 बजे सोकर उठता था और अपने नौकरों को देर रात तक जगा कर रखता था

Fact No – 14
हिटलर और चार्ली चैप्लिन कि मूछें बिल्कुल एक जैसी थी

कुछ स्कॉलर्स कहते हैं ,कि वह चार्ली चैपलिन का प्रशंसक था

इसलिए संयोग देखिए दोनों का जन्म अप्रैल में हुआ और दोनों के जन्म में सिर्फ 4 दिन का डिफरेंस था

Facts About Hitler - moviezees

Fact No – 15
एडोल्फ नाम का मतलब होता है शानदार भेड़िया

वह पादरी बनने का सपना देखा करता था

जब वह 4 साल का था तो एक पादरी नहीं उसे डूबने से बचाया था

Fact No – 16
एक युद्ध के दौरान अमेरिकी सैनिकों ने एक  जर्मन सैनिक की जान बख्श दी थी खुशनसीबी से वह इंसान एडोल्फ हिटलर ही था

और उसी एडोल्फ हिटलर ने बाद में चुन चुन कर यहूदियों का कत्लेआम किया

Fact No – 17
ऐनी फ्रैंक जर्मनी की एक यहूदी लड़की थी ,उसने  14  साल की उम्र में एक डायरी लिखी थी

उनके फादर ने 18th बर्थडे पर गिफ्ट किया था

डायरी का नाम है “द डायरी ऑफ यंग गर्ल “यह आज भी दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में से एक है

डायरी को पढ़कर हिटलर के खौफनाक अत्याचारों को बेहद करीब से महसूस किया जा सकता है

Fact No – 18
दुनिया को खौफ की आंधी में धकेलने वाला व्यक्ति खुद भी हर वक्त मौत के रूप में जीता था

उसे शक था कि उसके खाने में जहर मिलाया जा सकता है

इसी वजह से उसने अपने लिए फूड टेस्टर्स को नौकरी पर रखा हुआ था

यह फूड टेस्टर्स हिटलर के खाने को टेस्ट करते थे और फिर उसे हिटलर को दिया जाता था

Fact No – 19
उसके पास एक ही टेस्टिकल था ,इसलिए वह कभी पिता नहीं बन सका

Fact No – 20
अलेक्जेंडर द ग्रेट जिसे सिकंदर महान भी कहते हैं नेपोलियन और हिटलर इन तीनों में एक चीज को मन थी इन्हें बिलली से बहुत डर लगता था

हिटलर ने अपनी आत्मकथा में भारत और भारत वासियों के खिलाफ बहुत ही गलत बातें लिख दी थी

जब नेताजी सुभाष चंद्र बोस से उसकी मुलाकात हुई तो नेताजी ने उस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की तब हिटलर बेहद शर्मिंदा हुआ

और उसने वादा किया कि वह उन बातों को अपने बुक से हटा देगा

Fact No – 21
जर्मनी में ओलंपिक हुए उस ,दौरान खेले गए एक हॉकी मैच में इंडिया ने जर्मनी को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की वजह से 81 से हरा दिया था

उस मैच को हिटलर भी देख रहा था, हिटलर ध्यानचंद से बेहद प्रभावित हुआ

उसने ध्यानचंद को जर्मनी की तरफ से खेलने का अवसर दिया

जिसको मेजर ध्यानचंद ने हंसते हुए ठुकरा दिया

Fact No – 22
हिटलर माना था ,कि या तो जर्मनी दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश होगा या जर्मनी रहेगा ही नही

अगर सेकंड वर्ल्ड वॉर में जर्मनी ना हारता तो हिटलर ने परमाणु बम लगभग बना ही लिए थे

Leave a Comment