आज की इस पोस्ट में हम आपको “kundali bhagya written update 29 december 2021” बतायेंगे. Welcome to blouse designs 2023.
kundali bhagya written update
प्रीता लाएगी अपने अतीत के प्रेगनेंसी की सच्चाई करण के सामने और कह देगी कि मैं प्रेग्नेंट हो सकती हूं और प्रीता निकालेगी पृथ्वी को घर से बाहर और शर्लिन सोनाक्षी की सच्चाई लाएगी सबके सामने।
जी हां दोस्तों कुंडली भाग्य के आने वाले धमाकेदार एपिसोड में जब पृथ्वी प्रीता के फेंके हुए पैसे हजार रुपए लेकर जाने के लिए कहेगा तब प्रीता बड़ा झटका देते हुए पृथ्वी को कहेगी।
kundali bhagya written update 29 december 2021
कि इतना घमंड भी मत रखो कि खुद ही घमंड में डूब कर मर जाओ और कहेगी कि तुम जिस जगह बैठे हो और यह जो पैसे फेंक रहे हो और जिसे तुम अपना घर और अपना बिजनेस कहते हो वह मेरा है।
यह लूथरा मेंशन और लूथरास के सारे बिजनेस पर मेरा हक है काफी साल पहले ही महेश पापा ने यह लूथरास मेंशन और लूथरास की पावर ऑफ अटॉर्नी मेरे नाम कर दी थी।
kundali bhagya written update 29 december 2021 in hindi
इसलिए इस घर की और लूथरास के सारे बिजनेस की असली ओनर में हूं यह सुनकर पृथ्वी के होश उड़ जाएंगे और पृथ्वी कहेगा कि यह नहीं हो सकता तब प्रीता इसे साबित करने के लिए प्रीता ताली बजा कर अपने वकील को बुलाएगी।
और कहेगी कि जरा इसे पेपर्स दिखाइए जब पृथ्वी वह पावर ऑफ अटॉर्नी वाला पेपर देखेगा जिसमें सबसे पुरानी डेट लिखी होगी और महेश लूथरा ही नहीं ऋषभ के भी साइन देखेगा।
kundali bhagya mein aaj kya hoga
तब पृथ्वी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और पृथ्वी कुछ ही सेकंड में रास्ते पर आ जाएगा और प्रीता पृथ्वी को कहेगी कि क्या हुआ झटका लगा अभी तो और तुम्हें झटका देना बाकी है।
लेकिन तुम टेंशन मत लो मैं तुम्हें इस घर से बाहर नहीं निकालूंगी यह सुनकर करीना बुआ दादी सबके होश उड़ जाएंगे और पूरे लूथरा परिवार को सबको प्रीता उनके किए का एहसास करवाएगी।
कुंडली भाग्य में आगे क्या होगा
और कहेगी कि 2 साल पहले इस परिवार वालों ने जिसे मैं अपना मानती थी उन लोगों ने मुझ पर दो करोड़ का इल्जाम लगाकर यहां तक कि मेरी बेटी की मौत का भी मेरे पर इल्जाम लगाकर मुझे घसीटते हुए धक्का मार कर घर से बाहर निकाल दिया था।
तब मैंने वह सब कुछ सहन कर लिया था लेकिन अब इस घर में से किसी ने भी मुझ पर झूठा इल्जाम लगाया और कहा कि मैं इस घर में वापस क्यों आई हूं तो मैं वह बर्दाश्त नहीं करूंगी।
Kundali bhagya mein kya hoga
इस घर में मेरे वापस आने की सिर्फ एक ही वजह है वह है मेरे पापा जैसे महेश लूथरा अंकल जिन्हें ठीक करने के लिए मैं यहां पर आई हूं यह सुनकर पहली बार दादी और करीना बुआ को अपने किए का एहसास होगा।
लेकिन सबसे बड़े राज का खुलासा तब होगा जब प्रीता करण से मिलेगी तब करण नशे की हालत में होगा प्रीता को करण की हालत देखकर काफी बड़ा शॉक लगेगा।
Kundali bhagya mein aaj kya hua
और प्रीता करण के नजदीक नहीं आएगी लेकिन करण जब प्रीता के नजदीक आएगा और कहेगा कि कहां से चली गई थी तुम एक बार भी तुमने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
और यहां पर नहीं आ सकती थी क्या यह सुनकर प्रीता कुछ बोल नहीं पाएगी और करण प्रीता को रोते हुए कहेगा कि ऐसा 1 दिन भी नहीं गया जब मैंने तुम्हें याद ना किया हो तुम मुझे हर जगह हर चीज में दिखती हो।
Kundali bhagya mein aage kya hoga
मैं तुम्हारे बिना जी नहीं सकता यह सुनकर प्रीता की आंखें भर आएंगी और 2 साल की गलत फहमींयों को मिटाकर बड़े राज का खुलासा करते हुए कहेगी कि 2 साल पहले जो कुछ भी हुआ था।
उसमें सोनाक्षी का हाथ था वह तुम्हें पाना चाहती थी इसीलिए उसने मुझे घर से निकाल दिया और कहेगी कि तुम्हें पता होगा कि 2 साल पहले मैं प्रेग्नेंट नहीं हो सकती थी।
kundali bhagya written update today
उसकी वजह और कोई नहीं बल्कि सोनाक्षी ही थी वह मुझे रोज दूध में दवाई मिलाकर पिला देती थी कि मैं प्रेग्नेंट ना हो पाऊं और तुम्हारे बच्चे की मां ना बन पाऊं लेकिन अभी जो प्रेगनेंसी की रिपोर्ट आई है उसमें मैं मां बन सकती हूं।
यह सुनकर नशे की हालत में करण काफी ज्यादा खुश हो जाएगा लेकिन जब करण का पूरा नशा उतर जाएगा तब करण अचानक से प्रीता से नफरत करने लगेगा और पूरे परिवार के सामने प्रीता को घर से बाहर निकालते हुए कह देगा कि।
यहां से चली जाओ प्रीता को एहसास हो जाएगा कि करण अब अपनी असली हालत में आया है प्रीता करण के सामने कहेगी कि मैं कहीं नहीं जाऊंगी मैं यहां से जाने के लिए नहीं बल्कि अपने घर को बचाने के लिए आई हूं और अपने परिवार को बचाने के लिए आई हूं