प्रीता ने बना दिया पृथ्वी और शर्लिन को नौकर और देगी पृथ्वी ,शर्लिन को उनके किए की सजा लेकिन पृथ्वी प्रीता को जान से मारने की करेगा कोशिश और आ गई पृथ्वी, शर्लिन की सच्चाई पूरे लूथरा परिवार के सामने करीना बुआ और दादी को होगा अपने किए का एहसास और मांगेंगे प्रीता से माफी जी हां दोस्तों कुंडली भाग्य के आने वाले धमाकेदार एपिसोड में जब प्रीता को कंट्रोल करने के लिए दादी करण को लेकर आएंगी . Welcome to blouse designs 2023.

और करण प्रीता को देखेगा तब करण काफी ज्यादा खुश हो जाएगा लेकिन एक पल के लिए करण को नशे की हालत में देखकर प्रीता को काफी बड़ा शॉक लगेगा लेकिन जब करण कहेगा कि तुम 2 साल से कहां थी मैंने तुम्हें कितना ज्यादा मिस किया तुम्हें मेरी याद नहीं आई लेकिन प्रीता अचानक से अपने कदम पीछे ले लेगी तब करन कहेगा कि तुम मुझसे दूर क्यों जा रही हो तुमने तो अब तक मेरा नाम भी नहीं लिया मेरा नाम लो ना ,करण बोलो ना यह सुनकर प्रीता का दिल पिघलने ही वाला होगा तभी पृथ्वी प्रीता को घर से बाहर जाने के लिए कहने के लिए बीच में प्रीता कहेगा जिसे सुनकर करण को काफी ज्यादा गुस्सा आएगा और करण चिल्लाते हुए कहेगा कि जस्ट शट अप हम दोनों बात कर रहे हैं ना प्रीता मेरी पत्नी है उससे तमीज से बात करो यह सुनकर पृथ्वी के होश उड़ जाएंगे लेकिन तभी प्रीता अपने नए रूप में आ जाएगी और करण की वजह से एक पल के लिए जो प्रीता का ध्यान भटक गया था |
फिर से प्रीता अपने आप को काबू में कर लेगी और पीछे कदम लेते हुए करण को गुस्से से कहेगी कि दूर रहो मुझसे मैं यहां पर तुम्हारे लिए नहीं आई हूं मैं यहां पर आई हूं तो सिर्फ पैसों के लिए और यह लूथराज की प्रॉपर्टी लूथरा का बिजनेस और लूथरास के मेंशन को हासिल करने के लिए तुम्हारी हमदर्दी तुम्हारे प्यार और इस परिवार के प्यार के लिए नहीं आई हूं यह सब प्रीता के मुंह से सुनकर करण के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और प्रीता ऑर्डर देती हुई कहेगी कि आज से और अभी से इस घर में वही होगा जो मैं चाहूंगी और पूरे परिवार को समझाती हुए कहेगी कि आप लोग अब तक पृथ्वी के कहे पर चल रहे थे लेकिन अब आप लोगों को मेरे कहे पर चलना होगा जो मैं कहूंगी वही इस घर में होगा यह सब प्रीता के मुंह से सुनकर पृथ्वी शर्लिन राखी मां और करण के होश उड़ जाएंगे और प्रीता का नया अंदाज देखकर करण कहेगा कि तुम मेरी प्रीता हो ही नहीं सकती मेरी प्रीता के दिल में कोई लालच ही नहीं है वह सबसे बहुत ज्यादा प्यार करती है यह सब सुनकर प्रीता कुछ बोल नहीं पाएगी और ग्रीस को ऑर्डर देती हुई कहेगी कि जाओ ग्रीस महेश पापा को पृथ्वी ने जहां पर रखा है उन्हें वहां से यहां ले आओ और नर्स को कहेगी कि तुम ग्रीस के साथ जाओ और उन्हें यहां पर ले आओ तथा पृथ्वी और शर्लिन को आर्डर देती हुई कहेगी कि आज से सारे काम तुम दोनों संभालोगे जहां पर शर्लिन को कहेगी कि झाड़ू लगाने से लेकर इस घर का सारा खाना तुम्हें बनाना होगा और पृथ्वी को कहेगी कि तुम इस घर के लिए नौकर की तरह काम करोगे जहां पर इस घर के मेम्बर जो तुम्हें कहेंगे वह तुम्हें करना होगा अगर तुम इस घर में रहना चाहते हो तो वरना इस घर को छोड़कर जा सकते हो यह सुनकर पृथ्वी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी और राखी मां को बहुत बड़ा शॉक लगेगा और एहसास होगा कि प्रीता इस घर में हमारे साथ कुछ बुरा करने के लिए नहीं आई है बल्कि वह हमारे अच्छे के लिए आई है लेकिन जब प्रीता महेश लूथरा से मिलेगी और महेश लूथरा अपनी बेटी को देखकर काफी ज्यादा खुश हो जाएंगे और प्रीता के आंखों से दर्द भरे आंसू आ जाएंगे जिसे देखकर दादी राखी मां और करीना बुआ किसी को भी एहसास नहीं होगा कि प्रीता यहां पर उनसे बदला लेने के लिए आई है लेकिन जब पृथ्वी और शर्लिन प्रीता को जान से मारने की कोशिश करेंगे तब प्रीता पृथ्वी और शर्लिन की सच्चाई पूरे लूथरा परिवार के सामने लाकर रख देगी और 2 साल पहले के बड़े राज का खुलासा करती हुई कहेगी कि ऋषभ जी के इस घर से जाने की वजह और कोई नहीं बल्कि यह पृथ्वी और शर्लिन ही थे इनके रिश्ते की असली सच्चाई ऋषभ जी के सामने आ गई थी जिससे वह बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसी दिन यहां से अपना सामान लेकर यहां से चले गए जिसे सुनकर सबके होश उड़ जाएंगे|