kiara Adwani Biography | कियारा आडवाणी की सम्पूर्ण जीवनी

आज हम आपको बताएंगे kiara Adwani Biography | कियारा आडवाणी की जीवनी के बारे में, तो चलिए kiara Adwani Biography यानी कियारा आडवाणी की जीवनी के बारे में जानते हैं। Welcome to blouse designs 2023.

आज हम जानेगे ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के बारे में जिन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और टैलेंट के दम पर फिल्म जगत में खूब नाम कमाया।

Amir Khan Biography

वह आज कुछ गिने-चुने फिल्मों में काम करने के बावजूद लोगों की सबसे फेवरेट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं।

हम बात कर रहे हैं एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ,गुड न्यूज़ और कबीर सिंह जैसे शानदार मूवीस ने अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली कियारा आडवाणी के बारे में।

kiara Adwani Biography कियारा आडवाणी की सम्पूर्ण जीवनी

Kiara Adwani Biography

यूं तो पहले से ही इनका फिल्म जगत से कोई भी नाता नहीं था।

लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने पैशन को फॉलो करते हुए सफलता हासिल की।

Leonardo Da Vinci Biography And Facts

हालांकि पहले तो कियारा के पिता उन्हें एकटरेस नहीं बनने देना चाहते थे लेकिन कहते हैं कि थ्री ईडियट्स मूवी को देखने के बाद से उन्होंने अपने बेटी के पैशन को पहचाना।

कियारा आडवाणी के जीवन की पूरी कहानी किस तरह से कियारा ने अपने पैशन को फॉलो किया।

उनके पिता का नाम प्रदीप आडवाणी था जो कि एक बिजनेसमैन है। वहीं उनकी मां का नाम जलेबी बात मानी है।

जो कि एक टीचर के तौर पर काम करती है। इसके अलावा कियारा के फैमिली में उनका एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विशाल आडवाणी है।

Isaac Newton Biography And Facts

दोस्तों बड़ी ही दिलचस्प बात यह है कि जिसको हम आज के समय में कियारा के नाम से जानते हैं दरअसल उनका का असली नाम तो आलिया है।

लेकिन फिल्मों में आने से ठीक पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा कर लिया था।

क्योंकि फिल्म के शूटिंग के दौरान सलमान खान मिले और उन्होंने ही सुझाव दिया था कि आलिया भट्ट पहले से ही में काम कर रही हैं और इसी वजह से अपनी अलग पहचान बनाने के लिए अपने नाम को बदल लेना चाहिए और दोस्तों सलमान के सुझाव पर ही आडवाणी ने अपना नाम बदलकर कियारा रख दिया।

दोस्तों कियारा नाम उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के किसी फिल्म से लिया था ।

Albert Einstein Biography And Facts

कियारा आडवाणी की जीवनी

फिर इसी तरह से अगर हम बात करें कियारा के शुरुआती पढ़ाई की तो उन्होंने cathedral and John Cannon School से अपनी शुरुआती पढ़ाई की और बताया जाता है कि पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छी होने के साथ-साथ उसमें एक ऐक्ट्रेस बनने का जुनून शुरू से ही था।

इसी वजह से ट्वेल्थ क्लास में जय हिंद मास कम्युनिकेशन कॉलेज से अपने कॉलेज की पढ़ाई खत्म किया।

एक्टिंग सीखने के लिए उन्होंने अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल को भी join कर लिया।

Hitler Biography And Facts

एक अभिनेत्री के सारे गुण होने के बावजूद उन्हें ,उनके पिता जाने नहीं देना चाहते थे लेकिन कहते हैं कि 3 ईडियट्स मूवी को देखने के बाद से उनका मन बदल गया।

फिर कुछ समय तक संघर्ष करने के बाद से आखिरकार 2014 में पहली बार कियारा को फुगली फिल्म में काम करने का मौका मिल गया।

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो बुरी तरह से पिट गई लेकिन कियारा के एक्टिंग को नोटिस किया गया।

पहली ही फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद से कियारा ने यह डिसाइड कर लिया कि अब वे किसी भी प्रोजेक्ट पर सोच समझ कर काम करेंगी।

इसी वजह से उन्होंने अपनी फिल्म के लिए 2 साल का समय दे दिया।

फिर करीब 2 साल के बाद 2016 में वह एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आई।

उन्होंने साक्षी धोनी का किरदार निभाया था और दोस्तों यहां से कियारा आडवाणी लोगों की नजरों में आनीे शुरू हो गई ।

इस मूवी में अपनी शानदार एक्टिंग के बदौलत वह अपने प्रशंसक भी काफी बढ़ा चुकी थी।

हालांकि 2017 में आई मशीन नाम की अगली मूवी को कियारा ने किया था।

हाँलाकि फ्लॉप हो गई लेकिन इस बार उन्होंने निश्चय किया कि जल्दी बाजी ना करें सिर्फ और सिर्फ काम करेंगी वर्ष 2018 में नेटफ्लिक्स की सीरीज लास्ट स्टोरीज़ में वह अपनी बेहतरीन एक्टिंग से फिर से लोगों की नजरों में आई।

दोस्तों अब बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सारे डायरेक्टर का भी ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया और इसी वजह से उन्हें अर्जुन रेड्डी की रीमेक मूवी कबीर सिंह में काम करने का मौका मिल गया।

kiara Adwani Biography | कियारा आडवाणी की सम्पूर्ण जीवनी

यहां पर प्रीति का किरदार उन्होंने कुछ इस कदर निभाया इस मूवी के कलाकारों की वजह से या मूवी बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई ।

अभी तक इस मूवी ने करीब तीन सौ अस्सी करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

Osho Biography And Facts

यह मूवी 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी।

दोस्तों इस मूवी ने कियारा आडवाणी की एक्टिंग करियर में कुछ ऐसा बदलाव लेकर आया कि उन्हें आगे भी गुड न्यूज़ जैसी बड़े बजट की फिल्म में काम करने का मौका मिल गया।

यह मूवी भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी इन सबके अलावा कियारा कलंक मूवी में भी अपनी स्पेशल अपीयरेंस लाजो के किरदार में भी नजर आ चुकी है।

साथ ही उन्होंने भारत आने नेनु और विनय विद्या रामा जैसे तेलुगू फिल्म में भी काम किया है।

दोस्तों इस साल से कियारा की फिल्मों की जैसे लाइन ही लग गई है।

क्योंकि 2020 में लक्ष्मी बम और इंदु की जवानी की तरह ही कियारा की कुल चार फिल्में रिलीज होने वाली है।

लेकिन दोस्तो आंतों में बस मैं यही कहना चाहता हूं।

कियारा ने जिस तरह से उतार चढ़ाव भरे सफर तय करके फिल्म जगत में नाम कमाया है वह काबिले तारीफ है।

हालांकि या तो बस अभी उनके करियर की शुरुआत क्योंकि आगे तो उन्हें कई सारे बुलंदियों को छू ना है।

आज की इस पोस्ट मे हमने kiara Adwani Biography | कियारा आडवाणी की जीवनी के बारे में जाना।

उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको जरूर ही पसंद आई होगी।

Leave a Comment