Facts About Leonardo Da Vinci|Biography of Leonardo Da Vinci in Hindi

In this post we talked about facts about leonardo da vinci. Welcome to blouse designs 2023.

एक इंसान ज्यादा से ज्यादा कितनी चीजों में मास्टर हो सकता है ?
आज मैं आपको एक ऐसे जीनियस के बारे में बताता हूं जिसे इतने विषयो में मास्टरी हासिल थी ,जितने कि किसी स्कूल्स-कॉलेजेस में भी नहीं पढ़ाए जाते।

लिओनार्दो दा विंची एक साइंटिस्ट थे ।
एक मैथमेटिशियन थे । पेंटर थे ,आर्किटेक्ट थे , और एक skilled machinist थे ।

इसके अलावा Union Academy, zoology, astronomy, botony और history (इतिहास) का बहुत ज्ञान था ।

लियोनार्डो द विंची को इस दुनिया में आए सबसे Greatest लोगों में से एक माना जाता है ।
इस पोस्ट को पूरा जरूर पढना, आप लिओनार्दो दा विंची के बारे में  ऐसी बातें जानोगे जो शायद ही आपने पहले कभी सुनी होंगी ।

Facts About Leonardo Da Vinci | Biography of Leonardo Da Vinci in Hindi

Facts About Leonardo Da Vinci – 1

लियोनार्डो द विंची दोनों हाथों से लिख सकते थे ,लेकिन हैरानी की बात तो यह है ,कि वह एक ही टाइम में एक हाथ से लिख सकते थे ,और साथ-साथ दूसरे हाथ से Drawings कर सकते थे ।

विंची बड़ी ही आसानी से अक्षरों को उल्टे कर्म में लिख सकते थे , अगर किसी को दा विंची का लिखा पढ़ना था तो उसे उनका लिखा हुआ शीशे के सामने ले जाना पड़ता था, और तब, उसे बड़ी आसानी से पढ़ सकता था।

कहा जाता है कि इस तरह से दा विंची उन्हीं बातों को लिखते थे ,जिन्हें वह राज रखना चाहते थे।
लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि यह एक Myth है, कि वह अपनी राज की बातों को छुपाने के लिए उल्टा लिखते थे।

क्योंकि दा विंची का लिखा हुआ ज्यादातर mirror writing में ही मिलता है ,क्योंकि उनके लिए इस तरह से उल्टा लिखना बेहद आसान था ।

Facts About Leonardo Da Vinci -3

बिल गेट्स ने लियोनार्दो द विंची की बुक कोडेक्स हैमर को 30 मिलियन यूएस डॉलर में खरीदा था ।
यह बुक दा विंची की साइंटिफिक राइटिंग्स का कलेक्शन है । इसे भी दा विंची ने मिरर राइटिंग में लिखा है ।

बिल गेट्स ने इस बुक के कुछ पेज विंडोज के स्क्रीन सेवर के रूप में भी इस्तेमाल किया था । 3 साल बाद उन्होंने इस हिस्टोरिक डायरी का डिजिटल वर्जन पूरी दुनिया के लिए रिलीज कर दिया था ।

Facts About Leonardo Da Vinci -4

दा विंची हुमन एनाटॉमी को स्टडी करने के लिए , रात में कब्रिस्तान जाकर कब्र खोदकर शव को निकाल लाते थे।
फिर उसको study करते थे ।

यह कहा जाता है ,कि उन्होंने करीब 30 शवों को निकाल लिया था ।

Facts About Leonardo Da Vinci -5

दा विंची के द्वारा इंसान के हाथों के बनाए गए चित्र हैं ।आज से 500 साल पहले द विंची ने इंसान के inner body parts के बिल्कुल स्पष्ट चित्र बना दिए थे ।

Facts About Leonardo Da Vinci | Biography of Leonardo Da Vinci in Hindi

Facts About Leonardo Da Vinci -6

जो पेंटिंग काफी फेमस है मोनालिसा को तो आप सभी जानते होंगे ।
दूसरी फेमस पेंटिंग है द लास्ट सपर इस पेंटिंग में दा विंची ने जीसस को सूली दिए जाने से पहले उनको आखिरी भोजन करते हुए दिखाया है

द लास्ट सपर पेंटिंग में एक छोटी सी मिस्टेक है ,गौर से देखने से पता चलता है ,कि खाने में एल के साथ ऑरेंज लाइज रखे हैं ,लेकिन जीसस को सूली दिए जाने के कई सदियों बाद तक भी मिडिल ईस्ट में संतरे नहीं आए थे फिर जो चीज जीसस के टाइम में थी ही नहीं उसे वह भला कैसे खा सकते हैं

दा विंची के टाइम में एल के साथ orange स्लाइसेज खाना इटली में एक बेहद सामान्य dish थी और इसलिए पेंटिंग में भी दा विंची ने इसे बना दिया था ।

Facts About Leonardo Da Vinci -7

यकीन करना मुश्किल है दा विंची ने 16 सेंचुरी में ही कई बड़े आविष्कार कर लिए थे ।
उन्हे पैराशूट ,हेलीकॉप्टर, एरोप्लेन और टैंक जैसी इंवेंशंस के लिए क्रेडिट दिया जाता है ।

उन्होंने सोलवीं सदी में ही इन सब चीजों के डिजाइन तैयार कर लिए थे ।

Facts About Leonardo Da Vinci -8

हम लियोनार्दो को एक परफेक्शनिस्ट के तौर पर जानते हैं लेकिन ,वह अपने काम में टालमटोल करते थे ।

यही वजह है कि उनकी बहुत सी पेंटिंग ,राइटिंग और इंवेंशंस unfinished है ।
जिनको वह पूरा नहीं कर पाए ।
द विंची के बाद उनके बनाए गए कई डिजाइंस के आधार पर कई इंवेंशंस किए गए ।

Facts About Leonardo Da Vinci -9

लिओनार्दो दा विंची और निकोलो मैकियावेली जोकि दा विंची के टाइम के ही एक इटालियन फिलोसोफर थे ।

एक बार इन दोनों ने मिलकर यह प्लान बनाया कि इटली के शहर में बहने वाली नदी का डायरेक्शन यानी flow बदलेंगे ।

दोनों ने काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे ।

Facts About Leonardo Da Vinci -10

जो द विंची की सबसे पहली ड्राइंग है, इसे उन्होंने 1473 में बनाया था द विंची कभी स्कूल नहीं गए सिर्फ लिखना और पढ़ना सीखने के अलावा उन्हें किसी भी प्रकार की फॉर्मल एजुकेशन नहीं मिली।

हालांकि उनके पिता उनके आर्टिस्टिक टैलेंट से वाकिफ थे इसीलिए उन्होंने द विंची को पेंटिंग सीखने के लिए भेजा।

इसके अलावा उन्हें जितने भी विषयों का ज्ञान था ।
वह दा विंची ने खुद हासिल किया था ।

Facts About Leonardo Da Vinci | Biography of Leonardo Da Vinci in Hindi

Facts About Leonardo Da Vinci -11

द विंची आज से 500 साल पहले हुए थे, लेकिन वह अपने टाइम से काफी आगे थे। उस जमाने में भी उन्होंने जानवरों पर होने वाली क्रूरता को रोकने के प्रयास किए ।

जानवरों के लिए अपने प्यार के बारे में उन्होंने लिखा है “अगर इंसान आजादी चाहता है, तो पशु पक्षियों को पिंजरे में क्यों रखता है । सच इंसान क्रूरता में सबसे आगे हैं हम दूसरों की मृत्यु पर जीते हैं”

Facts About Leonardo Da Vinci -12

द विंची पिंजरे में बंद पक्षियों को सिर्फ इसलिए खरीद लेते थे ,ताकि उन्हें आजाद कर सकें

Facts About Leonardo Da Vinci -13

जब पुनर्जागरण काल चला था ,उस युग में द विंची पहले सेलेब्रिटीज में से थे जिन्होंने शाकाहार को सपोर्ट किया था।

Facts About Leonardo Da Vinci -14

वह पहले इंसान थे  जिन्होंने बताया था ,कि आकाश का रंग नीला क्यों होता है?
उन्होंने बताया कि ऐसा इसलिए ,क्योंकि हवा सूरज से आने वाली रोशनी को बिखेर देती है ,और नीला रंग बाकी रंगों के मुकाबले में ज्यादा फैलता है ।
यही वजह है कि हमें दिन में आकाश नीला दिखाई देता है।

Facts about Albert Einstein click here ✅

Facts About Monalisa ✅

Facts About Issac Newton ✅

Ignore it :-

Facts About leonardo da vinci
facts about leonardo da vinci for kids
facts about leonardo da vinci art
facts about leonardo da vinci life
facts about leonardo da vinci sketchbook
facts about leonardo da vinci inventions
facts about leonardo da vinci’s paintings
facts about leonardo da vinci the last supper
facts about leonardo da vinci renaissance
facts about leonardo da vinci and the mona lisa
facts about leonardo da vinci artwork

Leave a Comment